महाविद्यालय से प्राप्त होने वाली सुविधायें
1. योग्य विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में सहायता देने का प्रावधान हैं |
2.
विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र के मध्य अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा में प्रशंसनीय परीक्षाफल दिखलाने पर शुल्क में छुट देने की व्यवस्था है |
3.
प्रथम श्रेणी लाने तथा अन्य सुयोग्य एवं निर्धन विद्यार्थियों को शुल्क में विशेष छुट देने की व्यवस्था है |
4.
अनुसूचित जाति, जनजाति, परिगठित एवं पिछड़ी जाति को छात्रवृत्तियाँ नियमानुसार देय है |
5.
राष्ट्रीय छात्रवृतियाँ
6.
पुस्तकीय सहायता विश्यविद्यालय द्वारा
योग्यता छात्रवृतियाँ
7.
ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता
8.
अनुशासित/मेधावी/संस्कारित छात्रों को पुरस्कार
9.
निर्धनता तथा विशेष योग्यता दोनों के आधार विद्यार्थी को निः शुल्क अध्ययन हेतु सुविधा प्रदान की जाती है | किन्तु यह सुविधा अनुशासन भंग करने, उपस्थिति में अनियमियता बरतने अथवा अध्ययन कार्य में असंतोषजनक प्रगति दिखलाने पर वापस ले ली जायेगी |
परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को शुल्क मुक्ति की सुविधा नहीं मिलेगी |
प्राथमिक उपचार केन्द्र
महाविद्यालय में चिकित्सा सुविधा के लिये डिस्पेन्सरी की व्यस्था है |Click On Photo For Larger View