संक्षिप्त परिचय (Short History)
मुझे प्रसन्नता है कि ज्ञान-पिपासा और उत्तम नागरिक बनाने की उत्कृष्ट अभिलाषा से प्रेरित होकर आप इस शिक्षा संस्था में प्रवेश प्राप्ति के लिए संयुत्सुक हुये है | सरस्वती की आराधना में अपने साथ आपको सम्मिलित करने के लिये प्रसन्न हूँ और कामना करता हूँ कि आप अपनी आराधना, निर्विघ्न और सफलता पूर्ण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे |
प्रबुद्ध और प्रगतिशील शिक्षित नागरिक होने के कारण आज समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों से भलीभांति परिचित होंगे, फिर भी मै आपको यह स्मरण कराना अपना कर्त्तव्य समझता हूँ कि आपका यह महाविद्यालय वह पवित्र मन्दिर है, जहाँ निरन्तर उद्देश्य पूर्ण परिश्रम से आप अपने सुखद भविष्य की रचना कर सकते हैं | यह मन्दिर की पवित्रता आपके जीवन की पवित्रता से जुडी है महाविद्यालय के गुरुजन आपके पथ प्रदर्शक है | तथा आपको प्रेरणा, परामर्श और प्रोत्साहन देने हेतु सदैव सम्बद्ध हैं | यदि आप भी सच्चे जिज्ञासु की भांति उनके प्रति निष्ठा, सम्मान और अपनत्व भावना रखते हुये उनसे मार्ग दर्शन प्राप्त करें तो मुझे पूर्ण विश्वास है, कि विद्या के अमुत से आपका ह्रदयरूपी पात्र कभी रिक्त नहीं रहेगा |
शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दृष्टी से महाविद्यालय में संगोष्ठी परिसम्बाद, समूह चर्चा आदि का समायोजन किया जाता है | तथा ट्युटोरियल के माध्यम से छात्रों के प्रश्नों, संकायों तथा कठिनाइयों का निवारण किया जाता है | इसका उद्देश्य छात्रों के ज्ञानार्जन की प्रेरणा देता है | ताकि शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त नक़ल जैसी दुस्प्रवृत्तियों का उन्मूलन किया जा सकें |
यह विद्यालय न केवल शिक्षा की दृष्टी से अपितु क्रीड़ा सेवा भावना तथा अन्य उत्तम गुणों की दृष्टी से भी आपके जीवन की सार्वांगीण विकास के अवसर उपलब्ध कराता है | आप इन सभी अवसरों का लाभ उठाये और प्रगति की ओ़र बढे | यही मेरी कामना है |