Welcome to Gauri Shankar Dwivedi Mahavidyalaya, Kanpur Dehat

पुस्तकालय

संस्था का पुस्तकालय आधुनिक पुस्तकों से समृद्ध हैं | विभिन्न विषयों की उच्चकोटि की पुस्तकों का यहां वृहद संग्रह हैं | पुस्तकालय से संलग्न एक वाचनालय हैं, यहां शान्त पठन- पठान का पूर्ण प्रबन्ध है | पढ़ाई के समय, सन्दर्भ के लिए आवश्यक पुस्तकों का अलग से संगृह वाचनालय में ही हैं | छात्रो से पुस्तकालय तथा वाचनालय का उपयोग करते समय, पुस्तकालय द्वारा निर्धारित तथा निर्देशित नियमों, आदेशों तथा आज्ञाओं का पालन अपेक्षित वाचनालय या पुस्तकालय की पुस्तकों, मैगजीनों, अख़बारों तथा अन्य पत्रिकाओं आदि पर लिखना, पन्ने या चित्र फाड़ लेना अथवा फर्नीचर आदि पुस्तकालय की सम्पत्ति को नुक्सान पुहुन्चना गम्भीर अपराध है तथा दोषी छात्र / छात्राओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी | छात्र / छात्रा को पुस्तकालय के कर्मचारी द्वारा मांगे जाने पर परिचय - पत्र दिखाना अनिवार्य होगा | बिना परिचय - पत्र के अभ्यर्थियों को पुस्तकालय अथवा वाचनालय में प्रवेश करने से मना भी किया जा सकता हैं | निर्धन तथा मेधावी अभ्यर्थियों को बुक बैंक से पूरे सत्र के लिए पुस्तकें भी दी जाती हैं |

 

Book Detail
No. of books in the library –7355

No. of educational journals/ periodicals being subscribed 10

No. of encyclopedia available in the library - 02