बी0एड0 काउंसिलिंग व प्रवेश हेतु सूचना

महाविद्यालय में बी0एड0 काउंसिलिंग एवं प्रवेश हो रहे है अतः संबंधित बी0एड0 करने के इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने बी0एड0 ENTRANCE EXAM दिया हो वो न्यूनतम शुल्क में महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु अवश्य आएं।

Click here.


बी0 एस0सी0,एम0एस0सी0 प्रथम वर्ष में प्रवेश संबंधी सूचना

प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचना

महाविद्यालय के बी0एस0सी0, बी0एस0सी0 (Agriculture) व एम0 एस0 सी0(Zoology ,Botany, Chemistry, Mathematics, Physics ) के प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 है अतः आप सभी अंतिम तिथि से पहले प्रवेश करा लें


बी0ए0, एम0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश संबंधी सूचना

प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचना

महाविद्यालय के बी0ए0,व एम0 एस0(हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, शिक्षाशास्त्र ) के प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 है अतः आप सभी अंतिम तिथि से पहले प्रवेश करा लें


B.A., M.A. कक्षाओं के अगले सेमेस्टर में प्रवेश के संबंध में।

प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचना

महाविद्यालय के बी0ए0 द्वितीय, चतुर्थ , षष्ठम सेमेस्टर व एम0ए0 ( अंग्रेजी, हिन्दी,संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, भूगोल)द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर का विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है ।परीक्षाफल में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के अगले सेमेस्टर के प्रवेश की अंतिम तिथि 17अगस्त 2025 है अतः आप सभी अंतिम तिथि से पहले महाविद्यालय में प्रवेश करा लें । अंतिम तिथि से पहले प्रवेश न लेने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

नोट , प्रवेश के समय आपको अपनी पिछले सेमेस्टरों के अंकपत्र ,आधार कार्ड, पिछली कक्षा की प्रवेश रसीद, प्रवेश पत्र , 4 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।


B.Sc., M.Sc. कक्षाओं के अगले सेमेस्टर में प्रवेश के संबंध में।

प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचना

महाविद्यालय के बी0एस0सी0, बी0एस0सी0 (Agriculture) द्वितीय, चतुर्थ , षष्ठम सेमेस्टर व एम0एस0सी0 (Zoology ,Botany, Chemistry, Mathematics, Physics )द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर का विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है ।परीक्षाफल में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के अगले सेमेस्टर के प्रवेश की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है अतः आप सभी अंतिम तिथि से पहले महाविद्यालय में प्रवेश करा लें । अंतिम तिथि से पहले प्रवेश न लेने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

नोट , प्रवेश के समय आपको अपनी पिछले सेमेस्टरों के अंकपत्र ,आधार कार्ड, पिछली कक्षा की प्रवेश रसीद, प्रवेश पत्र , 4 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।


छात्रवृत्ति फॉर्म में पिता का आय प्रमाण पत्र बनवाकर लगाने के संबंध में ।

आवश्यक सूचना 
महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि  10 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है अतः आप सभी छात्र/छात्राएं अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लें । 
जिसमें सभी छात्र छात्राओं का आय प्रमाण पत्र पिता का होना अनिवार्य है। 
पिता के न होने की स्थिति में माता का व माता- पिता दोनों के न होने की स्थिति में संरक्षक का। तथा छात्राओं की शादी होने की स्थिति में पिता की जगह पति का आय प्रमाण पत्र ही छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन करते समय भरना है।


स्मार्टफोन /टैबलेट की E-KYC करने के संबंध में

आवश्यक सूचना 
महाविद्यालय के बी0ए0, बी0एससी0 व बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर तथा  एम0 ए0 ,एम0एससी0 प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी स्मार्टफोन /टैबलेट की ई केवाईसी डिजीशक्ति पोर्टल में मेरी पहचान लिंक के माध्यम से होना है अतः आप सभी छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी ई केवाईसी करवा लें जिससे आपको स्मार्टफोन/ टैबलेट प्राप्त हो सके। 
नोट .ई केवाईसी न करने पर आप को यदि स्मार्टफोन / टैबलेट नहीं मिलता है तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।


महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को शुल्क जमा करने के संबंध में l

महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को अपना शुल्क महाविद्यालय के अधिकृत फीस काउंटर पर ही जमा करना है। महाविद्यालय के अन्य किसी शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी के पास फीस जमा नहीं करना है।

यदि आप फीस काउंटर के अलावा अन्य किसी के पास बकाया फीस जमा करते है तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।