महाविद्यालय के सत्र 2023 -24 के M.A. , M. Sc. के छात्र/छात्राओं के टेबलेट वितरण संबंधी सूचना।

महाविद्यालय के सत्र 2023 -24 के M.A. , M. Sc. के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि टेबलेट वितरण का कार्य दिनांक 7 मार्च 2025 को होना है। 

अतः आप टेबलेट लेने के लिए महाविद्यालय में दिनांक 06 मार्च 2025 को अपना संपूर्ण बकाया शुल्क जमा कर नोड्यूस प्राप्त कर टेबलेट ले सकते है। बिना संपूर्ण शुल्क जमा किए टेबलेट प्राप्त नहीं होगा।

नोट। नोड्यूस बनवाने के लिए प्रवेश रसीद, आधार कार्ड, संपूर्ण बकाया शुल्क जमा होना अनिवार्य है l


बी0एड0 सत्र 2025-27 के प्रवेश परीक्षा फार्म भरने संबंधित सूचना l

बी0एड0 सत्र 2025 -27 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना बी0एड0 Entrance Exam form भरवाने के लिए निम्न प्रपत्रों के साथ अंतिम तिथि से पहले महाविद्यालय आकर ऑनलाइन करवा सकते है।

प्रपत्र -

1. 10th मार्कशीट 

2, 12th मार्कशीट 

3, स्नातक मार्कशीट

4 , पासपोर्ट साइज फोटो

5, आधार कार्ड

6, दोनों हाथों के तर्जनी उंगली के पास पास निशान

7, हस्ताक्षर

8, जाति प्रमाण पत्र

9, निवास प्रमाण पत्र

Click here.


महाविद्यालय के एम0ए0, प्रथम,द्वितीय सेमेस्टर तथा एम0एससी0 प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं की स्मार्टफोन/टेबलेट ekyc करने के संबंध में l

महाविद्यालय के सत्र 2023-24 में प्रवेशित एम0ए0, प्रथम,द्वितीय सेमेस्टर तथा एम0एससी0 प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके टेबलेट वितरण से संबंधित digishakti meri pahchan पोर्टल पर e kyc होनी है। अतः महाविद्यालय आकर अपनी e kyc complete कराए जिससे आपको टेबलेट प्राप्त हो सके।

नोट -समस्त संबंधित कक्षाओं के छात्र/छात्राएं अपना आधार कार्ड, आधार में जो मोबाइल नंबर लगा हो उसको साथ में लाएं। E kyc पूरी न होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।


महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं छात्र लॉगिन में स्कॉलरशिप करेक्शन के संबंध में l

महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं छात्र लॉगिन में स्कॉलरशिप करेक्शन दिनांक 10फरवरी2025 तक खुला है समस्त छात्र/छात्राएं अपने स्कॉलरशिप को लॉगिन करके उसमें जो करेक्शन हो उसको सही करके उसका फाइनल प्रिंट महाविद्यालय में अपनी पिछली जमा रसीद के साथ दोबारा जमा करें।

जिससे आपका छात्रवृत्ति फार्म दोबारा फॉरवर्ड किया जा सके।

फाइनल प्रिंट जमा न करने पर आपका फॉर्म फॉरवर्ड नहीं होगा जिसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे

करेक्शन का फाइनल प्रिंट जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी2025 है I


महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को शुल्क जमा करने के संबंध में l

महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को अपना शुल्क महाविद्यालय के अधिकृत फीस काउंटर पर ही जमा करना है। महाविद्यालय के अन्य किसी शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी के पास फीस जमा नहीं करना है।

यदि आप फीस काउंटर के अलावा अन्य किसी के पास बकाया फीस जमा करते है तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।


महाविद्यालय में श्रीमती दीपशिखा पांडेय के कार्यरत न होने के संबंध में l

सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि श्रीमती दीपशिखा पांडेय महाविद्यालय में कार्यरत नहीं है। अतः आप सभी उनको फोन न करें । कॉलेज ऐप में जो नंबर दिए हैं । उनसे संपर्क करें।


B.A., B.Sc. III सेमेस्टर के छात्रों के Cyber security course complete करने के सम्बन्ध में।

महाविद्यालय के बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर, बी0एससी0 तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र/छात्राएं Cyber Security course में enrolled होने के लिए नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से कोर्स के विडियोज को देखें । तभी ये कोर्स पूरा होगा।

 

स्टेप 1: कृपया इंटरनेट का उपयोग करते हुए https://eictcourses.iitk.ac.in/ पर जायें 

 

स्टेप 2: यूजर नेम मेंअपनी यूनिवर्सिटी का एनरोलमेंट नंबर एवं पासवर्ड में यूनिवर्सिटी का रोल नंबर प्रेषित करें 

 

स्टेप 3: साइन इन पर क्लिक करें 

 

स्टेप 4: “my courses” पे क्लिक करें 

 

स्टेप 5: “Cybersecurity Vocational Course” पर क्लिक करें और कोर्स को वीडियो के माध्यम से शरूु करें

 

हमसे सपंर्क करें : आप हम से इस कोर्स से सम्बंधित आने वाली विभिन्न समस्याओं के लिए संपर्क कर सकते हैं, कृपया विशेष समस्या के लिए उससे सम्बंधित दिए गए नंबर पर ही संपर्क करें: 

 

१. यदि आपको लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप हमे इन नंबर व ईमेल आईडी पर संपर्क करें:

 मोबाइल नंबर: 9219972805, 9219972806

 ईमेल आई डी: support@ifacet.iitk.ac.in 

 

२. यदि आपको सामान्य जानकारी लेनी है एवं कोर्स सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमे इन नंबर व् ईमेल आई डी पर संपर्क करें: 

लैंडलाइन नंबर् : 0512-679-2544/2545/2126 

ईमेल आई डी: techacademy@c3ihub.iitk.ac.in

नोट@ समस्त छात्र/छात्राएं ऊपर दी गई प्रक्रिया को अवश्य करें अन्यथा की स्थिति में आपका रिजल्ट नहीं आएगा।


विषम सेमेस्टर 2024-25 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 4 फरवरी 2025 से शुरू होने के सम्बन्ध में।

आवश्यक सूचना 

महाविद्यालय के बी0ए0 प्रथम ,तृतीय ,पंचम, सेमेस्टर बी0एससी0 प्रथम, तृतीय, पंचम, सेमेस्टर तथा एम0ए0 प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, एम0एससी0 प्रथम ,तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके विषम सेमेस्टर 2024-25 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 4 फरवरी 2025 से शुरू हो गई हैं आप सभी को प्रयोगात्मक परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य ,अनुपस्थित होने पर आपका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित नहीं होगा जिसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे । लिखित परीक्षा होने के कारण दिनांक 7,8,9 फरवरी 2025 को प्रयोगात्मक परीक्षाओं से संबंधित कार्य स्थगित रहेंगे।

नोट, समस्त छात्र/छात्राओं को अपना बकाया शुल्क भी लाना अनिवार्य है।


महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी वर्ग के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म जमा करने के संबंध में l

आवश्यक सूचना

महाविद्यालय के समस्त संकायों के अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके दशमोत्तर छात्रवृत्ति फार्म के फाइनल सबमिट की कॉपी समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ महाविद्यालय में जमा होना शुरू हो गए है। आप सभी छात्रवृत्ति फाइनल फार्म महाविद्यालय में संबंधित बाबू के पास ही जमा करें तथा जमा रसीद अवश्य प्राप्त करें।

नोट# सभी वर्ग के समस्त छात्र/छात्राएं अपना फार्म स्वयं जमा करने महाविद्यालय आएं। शासन से बायोमेट्रिक लगाने का प्रावधान है। बायोमेट्रिक छात्र की ही होगी।

छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10/12/2024 है।


छात्रवृत्ति (2024-25) ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की सूचना के संबंध में।

छात्रवृत्ति आवेदन फार्म में संलग्न प्रपत्रों का क्रम 

1, ऑनलाइन आवेदन फार्म की छाया प्रति। 

2, आय प्रमाण पत्र व नेट वेरिफिकेशन की छाया प्रति (आय पिता की होना अनिवार्य है)

3, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र दोनों के नेट वेरिफिकेशन की छाया प्रति।

4, आधार कार्ड की छाया प्रति। 

5, राशन कार्ड की छाया प्रति। 

6, बैंक पासबुक की छाया प्रति। (बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक हो)।

7, प्रवेश रसीद की छाया प्रति फोटो सहित। 

8, हाई स्कूल मूल अंक पत्र की छाया प्रति। 

9, इंटरमीडिएट मूल अंक पत्र की छाया प्रति। 

परस्नातक, बी0एड0 व D.El.Ed के लिए

10, स्नातक की तीनों वर्षों / सेमेस्टर (पूर्व उत्तीर्ण सभी सेमेस्टर) के अंक पत्रों की छाया प्रति। 

11, B.Ed वी डी0एल0एड0 का एलॉटमेंट लेटर की छाया प्रति।

12, रु0 10 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र।

नोट। ऑनलाइन आवेदन फार्म में निम्नलिखित नान रिफंडेबल शुल्क भरा जाएगा 

B.A. I,II,III YEAR -3500/

B.Sc. I,II,III YEAR-5000/

M.A. I,II YEAR- 5000/

M.Sc. I II YEAR - 6000/

B.Ed. I YEAR- 51250/

B.Ed. II YEAR - 30000/

D.El.Ed.I,IIYEAR-41000/

 उपर्युक्त सभी प्रपत्र महाविद्यालय में छात्रवृत्ति आवेदन के फाइनल प्रिंट के साथ दो प्रतियों में अलग-अलग फाइल में संलग्न कर जमा करें।

Click here.


इंस्पायर स्कॉलरशिप फार्म भरने के संबंध में l

महाविद्यालय के B.Sc. प्रथम वर्ष के छात्र/ छात्राओं जिनकी इंटरमीडिएट वर्ष 2024 में 85% marks प्राप्त किए है वो इंस्पायर स्कॉलरशिप भरने के लिए महाविद्यालय में संपर्क करें।

इंस्पायर स्कॉलरशिप 120000 रु0 केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। जो की आपके आगे की शिक्षा के लिए उपयोगी होगी।